Himachal BJP: ऊना में केंद्रीय विद्यालय भवन का PM नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया उद्घाटन, अनुराग ठाकुर भी वर्चुअली जुड़े
Una News in Hindi: ऊना के सलोह में केंद्रीय विद्यालय भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार भी पहुंचे.
Una News: हिमाचल प्रदेश के उन्नाव में केंद्रीय विद्यालय भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन किया जबकि राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार भी इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंचे.
CM सुक्खू ने शिमला में लोक निर्माण विभाग की मशीनरी को दिखाई हरी झंडी, विभाग को मिली 107 JCB मशीनें
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया. वर्चुअल तरीके से जुड़े केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए केंद्र स्कूल के भवन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि सेंट्रल स्कूल का मामला उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाया था.
इसके बाद उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के लिए पैसा जारी किया है. उसके बाद यह स्कूल की बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है, जो आज समर्पित की गई है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में 500 के करीब छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वहीं, राज्य सभा सांसद सिकंदर कुमार ने भी इसके लिए सभी को बधाई दी है और हिमाचल में विकास के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का विशेष योगदान बताया है.
Mandi News: मंडी में फिर से दरकी पहाड़ी, एक ऑपरेटर मलबे में दबा! चंडीगढ़-मनाली NH बंद
वहीं, ऊना से मुंबई चलने वाली ट्रेन का मामला संसद में उठाए जाने पर सिकंदर कुमार ने कहा की जो भी मामला संसद में उठाया जाता है. इस पर अवश्य कारवाई होती है. साथ ही उन्होंने किसानों के आंदोलन को गलत बताया है.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना