Navratri 2022 day 8 Maa Mahagauri: आज यानी 3 अक्टूबर 2022 को नवरात्रि की अष्टमी है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें रूप की पूजा की जाती है. यह दिन महागौरी को समर्पित है. महागौरी की आज के दिन पूजा करने से अपवित्र और अनैतिक विचार आपके घरों से दूर होता है. साथ ही मां की सच्चे मन से पूजा करने से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Kisan: किसानों लिए बड़ी खुशखबरी, दशहरा से पहले मिल सकती है पीएम किसान की 12वीं किस्त!


नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि को तमाम लोग हवन पूजा के साथ कन्या पूजन करते हैं. पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि पर हवन करके कन्या को खाना खिलाना चाहिए. साथ ही उन्होंने पूरे मान सम्मान के साथ सेवा करनी चाहिए. ऐसा करने से मां अंबे प्रसन्न होती है. 


Ali Fazal-Richa Chadha के शादी की रस्में हुईं शुरू, वायरल हो रहा क्यूट कपल का वीडियो


मान्यताओं के अनुसार, देवी महागौरी मां पार्वती का ही रूप हैं. शिव को पति के रूप में पाने के लिए माता ने कठोर तपस्या की थी. सालों तक कठोर तप करने की वजह से इनका रंग काला पड़ गया था. इससे देवी कोशिका कहलाईं. देवी तपस्या से भगवान भोले काफी खुश हुए और उन्होंने माता को श्र्वेत वर्ण प्रदान किया, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है. 


आज के दिन पढ़ें ये आरती 


जय महागौरी जगत की माया
जय उमा भवानी जय महामाया


हरिद्वार कनखल के पासा
महागौरी तेरा वहा निवास


चंदेर्काली और ममता अम्बे
जय शक्ति जय जय मां जगदम्बे


भीमा देवी विमला माता
कोशकी देवी जग विखियाता


हिमाचल के घर गोरी रूप तेरा
महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा


सती 'सत' हवं कुंड मै था जलाया
उसी धुएं ने रूप काली बनाया


बना धर्म सिंह जो सवारी मै आया
तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया


तभी मां ने महागौरी नाम पाया
शरण आने वाले का संकट मिटाया


शनिवार को तेरी पूजा जो करता
माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता


'चमन' बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो
महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो 


Watch Live