Himachal Vidhansabha News: भाजपा के 25 सितंबर को विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने नूरपुर में शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को अपनी भूमिका निभाने में असफल करार दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुदर्शन शर्मा ने कहा की हिमाचल विधानसभा का सत्र चल रहा है, लेकिन विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में असफल रहा. जिसका प्रमाण विपक्ष बार-बार सदन से बायकॉट करके सत्तापक्ष का सामना करने की बजाए मुंह छिपाते सदन के बाहर मात्र अपनी नाकामिया छिपाने का प्रयास कर रहा है. जोकि प्रजातंत्र की परिभाषा के विपरीत है. 


हिमाचल विधानसभा का 25 सितंबर को घेराव करने की प्रिक्रिया विपक्ष की सत्ता की भूख की छटपटाहट है और भोखलाहट है, लेकिन इनके मनसूबे सफल नहीं होंगे. सुदर्शन शर्मा ने बताया कि विपक्ष को सचाई का सामना करने की हिम्मत होनी चाहिए लेकिन विपक्ष मुंह छिपाते हो-हल्ले पर उतर कर सदन का कार्य न चलने दे रहा है.  व अपनी खामियों को छिपाने के लिए बायकॉट कर रहा है. साथ ही प्रदेश की तरक्की में रोड़ा अटकाने का प्रयास कर रहा है. 


Cannabis: हिमाचल में भांग की खेती को लेकर तैयार की जाएगी SOP, लाइसेंस के आधार पर मिलेगी अनुमति


उन्होंने कहा की विपक्ष दस गारंटियों के प्रति विधानसभा का घेराव करने जा रहा है क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में एक लोकप्रिय सरकार का सफलता से नेतृत्व कर रहे है. जिसकी घबराहट से विपक्ष ने यह घेराव का रास्ता अख्तियार किया है लेकिन प्रदेश की जनता ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की जनहित योजनाओं से प्रेरित होकर प्रदेश की चारों की चारों लोकसभा सीटों में कांग्रेस को मत देने का मन बनाया है. जिसका विपक्ष को आभास हो चुका है. उसी भय से जनता का मन भटकाने का प्रयास किया जा रहा है.