Shimla Electric Toy Train in 2050: कैसा दिखेगा साल 2050 में शिमला में इलेक्ट्रॉनिक टॉय ट्रेन
Shimla Electric Toy Train in 2050: समय के साथ-साथ चीजें हर दिन बदलती जा रही है. वहीं AI भी एक ऐसा काल्पनिक टूल है. जिससे हम भविष्य की चीजों को देख सकते है. हालांकि ये सिर्फ काल्पनिक ऐसा हो ये जरूरी नहीं. ये बस सोच है. ऐसे में देखिए 2050 में हिमाचल के शिमला का टॉय ट्रेन कैसा दिखेगा.
हिमाचल के शिमला का टॉय ट्रेन आने वाले 2050 में एआई द्वारा बनाई फोटो के अनुसार दिख सकता है.
इन फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे पीछे पहाड़ों की हसीन वादियां भी दिख रही है.
फोटो में ये ट्रेन ऐसे लग रहे हैं. जैसे एक बार फिर से हम सभी अपने बचपन में चले गए हैं.
शिमला तो वैसे भी किसी जन्नत से कम नहीं, लेकिन यहां ये एआई की फोटो देख हर किसी का मन खुश हो जाएगा.
एआई ने जैसे ही इन फोटो को शेयर किया वैसे ही जमकर वायरल हो रही. लोगों को ये फोटो काफी पसंद आ रही है.
बता दें, राजधानी शिमला अपनी खूबसूरती और पहाड़ों को लेकर जाना जाता है. हर साल यहां लोग देश-विदेश से घूमने आते हैं.
वहीं अगर वर्तमान समय की बात करें, तो इस समय हिमाचल के हालात बारिश के वजह से काफी खराब है. हर तरफ बाढ़ के हालात बने हुए हैं.