Himachal: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी के आया नाम
Rajya Sabha Chunav News: जानें कौन अभिषेक मनु सिंघवी जिनका नाम हिमाचल से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चुना है.
Himachal Rajya Sabha Candidate Name: 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. 27 फरवरी को चुनाव होंगे और 15 फरवरी यानी कल नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख है. ऐसे में भाजपा, बीजेडी, टीएमसी समेत कई पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं.
वहीं आज कांग्रेस ने भी अपनी उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है. कांग्रेस ने राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए राजस्थान से सोनिया गांधी, हिमाचल प्रदेश से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रताप सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंदोरे के नामों का ऐलान किया है.
Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर इन मैसेज के जरिए अपने पार्टनर से कहें दिल की बात
ऐसे में बात करें, अभिषेक मनु सिंघवी की तो वो बुधवार को नामांकन के लिए शिमला पहुंच गए हैं. यहां वो हिमाचल विधानसभा गए. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू से मुलाकात की. साथ ही कांग्रेस विधायकों से भी मुलाकात की. सीएम ने राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को बधाई दी. हालांकि, अभिषेक कल 1 बजे अपना नामांकन भरेंगे.
जानें कौन हैं अभिषेक मनु सिंघवी
अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. फिलहाल वर्तमान में वह पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य हैं. इसके साथ ही सिंघवी तीन बार सांसद रहे हैं. वह देश के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में से एक हैं. सिंघवी 37 साल की उम्र में 1997 में भारत के सबसे कम उम्र के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल बने. साल 2001 से वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे. अप्रैल 2006 को राज्यसभा के लिए चुने गए.
जानकारी के अनुसार, सिंघवी का जन्म 24 फरवरी 1959 को एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. उनके पिता लक्ष्मी मल्ल सिंघवी जैन इतिहास और संस्कृति के विद्वान थे. वे राज्यसभा में (1998-2004) के लिए चुने गए.