विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पठानिया ने शुक्रवार को धर्मशाला में एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा किसी सरकारी प्रॉपर्टी को बिकने नहीं देगी. इसके लिए हमें सडकों पर भी उतरना पड़ा तो भाजपा पीछे नहीं हटेगी. राकेश पठानिया ने आरोप लगाते हुए कहा, प्रदेश में ये कैसी सरकार है, जिसने दो वर्षों में ही प्रदेश को बिकने की कगार पर पहुंचा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के समय में 7 करोड़ से अधिक के लाभ में था एचपीटीडीसी 
राकेश पठानिया ने कहा, भाजपा ने अपने कार्यकाल में लगभग 14 नई प्रॉपर्टी को जोड़ा था. उन्होंने कहा, एचपीटीडीसी हमारा एक परिवार है, जो अब नीलाम होने वाला है. भाजपा के समय में एचपीटीडीसी 7 करोड़ से अधिक के लाभ में था. इसके साथ ही कहा, प्रदेश में रोड़ ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, बिजली बोर्ड, पावर कॉरपोरेशन, हिमाचल ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन घाटे में चल रहे हैं. 


Jai Ram Thakur News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा...


एचपीटीडीसी को मुनाफे में छोडकर गई थी भाजपा 
एचपीटीडीसी भी घाटे में है, जिसे भाजपा मुनाफे में छोडकर गई थी. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने एक साल में प्रदेश में एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, जिन यूनिट से सरकार के खजाने में बढ़ोतरी होती है, उन्हीं को ही सरकार बंद करवाने पर तुली हुई है, तो नौकरी कहां से देगी.


Himachal Pradesh में ऑर्गेनिक कृषि उत्पाद को मिलेगा अलग बाजार, किसानों होगा लाभ


पठानिया ने कहा, पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष लगभग 83 नए होटल खुले हैं. धर्मशाला में 24 नए रेस्टोरेंट शुरू हुए हैं. अगर निजी होटल्स और रोस्टोरेंट आगे बढ़ रहे हैं, तो फिर सरकारी होटल बंद क्यों हो रहे हैं. उन्होंने कहा, व्यवस्था परिवर्तन सुक्खू सरकार कर रही है. यह किस बात का व्यवस्था परिवर्तन जो प्रॉपटी सरकार को अच्छी-खासी आमदनी देती थी, सरकार उसी को ही बंद करवाने पर तुली हुई है.


WATCH LIVE TV