देवेंद्र वर्मा/सिरमौर: 6 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया. पहली सांस्कृतिक संध्या में कई नामी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, स्थानीय विधायक विनय कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड सिंगर सुजाता मजूमदार, पंजाबी गायक सोनू सुरजीत, सूफी गायक रजाहीर समेत कई अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी. पहली सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक चली. इस दौरान कलाकारों को सुनने के लिए देर रात तक लोग रेनू मंच पर डटे रहे.


ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे लंबे जहरीले सांप किंग कोबरा का घर है हिमाचल प्रदेश का यह जिला


इस दौरान अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मां बेटे की मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला लोगों की धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा हुआ है. उन्होंने मेले के आयोजन के लिए बधाई दी. साथ ही उन्हें यहां बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने के लिए आयोजकों का आभार भी जताया. 


WATCH LIVE TV