Shimla News: हिमाचल प्रदेश में कानूनगो-पटवारी को जिला से स्टेट कैडर में लाने को लेकर कानूनगो-पटवारी और प्रदेश सरकार के बीच गतिरोध जारी है. प्रदेश में बीती 15 जुलाई से पटवारी और कानूनगो ने ऑनलाइन सेवाएं देनी बंद कर रखी है. बीच का रास्ता निकालने के लिए कानूनगो-पटवारी संघ के साथ राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बैठक की लेकिन मामला सुलझने के बजाए उलझ गया है. दोनों पक्षों के बीच दो घंटे तक चली बैठक बेनतीजा रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Kinnaur Kailash Yatra: 1 अगस्त से शुरू हो रही है किन्नौर कैलाश यात्रा, इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं कर पाएंगे दर्शन! जानें


राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने साफ कर दिया है कि कानूनगो-पटवारी को स्टेट कैडर में लाने के फैसले पर सरकार अडिग है. नोटिस की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन्हें सोच-समझकर जनहित में यह फैसला किया है.


 Baijnath Mandir: हिमाचल के इस मंदिर में रावण ने की थी शिवलिंग की स्थापना! सिर्फ देवघर ही नहीं कांगड़ा में भी है बैजनाथ मंदिर, जानें


वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में कई इलाकों में फ्लैश फ्लड से बड़ा नुकसान हुआ है. इसके चलते कई इलाकों में यातायात भी बाधित हो गया. इसको लेकर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बीते रोज भारी बारिश दर्ज की गई. इसके चलते रिस्पा गांव के साथ और नाकों के पास फ्लैशफ्लड आ गया. इसके अलावा निगुलसेरी में भी लैंडस्लाइड पॉइंट एक्टिव हो गया है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि NHAI के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर लगातार नेशनल हाईवे को साफ कर रहे हैं.


रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला