Shimla Masjid Vivad: शिमला मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को लेकर आज हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि को बर्दाश्त हिमाचल प्रदेश में नहीं किया जाएगा. बता दें, इस प्रदर्शन में पूरे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग पहुंच रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, मस्जिद को लेकर लोगों में आक्रोश है. प्रदेश के कई क्षेत्रों से लोग शिमला पहुंचे है. चौड़ा मैदान में लोगों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान चौड़ा मैदान में पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी धरने में पहुंचे. 


मस्जिद तोड़ने पर अड़े लोगों ने कहा कि इस मस्जिद को तोड़ देना चाहिए. कई साल पहले यहां पर सिर्फ एक धारा बनाया गया था, जहां पर मुस्लिम लोग यहां आया करते थे, लेकिन आज 5 से 6 मंजिल बन चुकी है और ऐसे ही अवैध निर्माण प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए कैसे आखिरकार अवैध निर्माण हो रहा है. लोगों ने बताया कि अनिल सिंह प्रदेश के ऐसे नेता है जिन्होंने पहली बार विधानसभा के सत्र में खुलकर इन मुद्दो समर्थन किया है. 


Shimla Video: अवैध मस्जिद निर्माण मामले में हिंदू जागरण मंच ने संजौली में किया प्रदर्शन


प्रदर्शन में पहुंचे मंत्री अनिरुद्ध सिंह ठाकुर ने कहा कि बात किसी समुदाय को लेकर नहीं हैं. ये बात निर्माण को लेकर है, जिसके लिए सरकार जागरूक है. इस तरह से कोई भी गतिविधि हिमाचल में नहीं हो सकती है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उन्होंने बीते दिन विधानसभा में साक्ष्य दिए हैं कि वह जगह हिमाचल प्रदेश सरकार की है. इसलिए उसे पर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए.



अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि 2010 से मस्जिद का निर्माण को लेकर नोटिस दिए जा रहे थे. आखिरकार क्यों उनका पानी बिजली बंद नहीं किया गया, क्यों कोई कार्यवाही नहीं की गई उन अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला