Surinder Chauhan Elected as Mayor of Shimla: सोमवार को नगर निगम शिमला के 34 पार्षदों ने ली. ये शपथ ADC शिवम प्रताप ने दिलाई. इसी के साथ नगर निगम शिमला को नए मेयर और डिप्टी मेयर मिल गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक साथ दिखे मौसम के कई रंग, कहीं धूप तो कहीं बर्फबारी


आज से इस शपथ समारोह में  उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, शिमला शहरी से विधायक हरीश जनारथा, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल आदि लोग मौजूद रहे. 


Patiala: गुरुद्वारा में शराब पीने पर सेवादार ने महिला को मारी गोली, हुई मौत..फिर किया सरेंडर


बता दें, सुरेंद्र चौहान नगर निगम शिमला के नए मेयर जबकि ऊमा कौशल डिप्टी मेयर बनाई गई. जानकारी के लिए बता दें,  कि नगर निगम शिमला के चुनाव में कांग्रेस ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है.  वहीं, 8 सीटों पर बीजेपी जबकि एक सीट मापका के खाते में आई है.