समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम (MC) चुनाव का बिगुल बज गया है. निर्वाचन आयोग ने नगर निगम शिमला के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है.  साथ ही एमसी पालमपुर के वार्ड नंबर दो में उप चुनाव का शेड्यूल भी जारी किया है. इसी के साथ ही नगर निगम शिमला क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Oil in Navel: रात में 2 बूंद डालना चाहिए नाभि में तेल, पीरियड्स में होने वाले दर्द से मिलेगा छुटकारा!


जारी शेड्यूल के अनुसार 13, 17 और 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. वहीं 21 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. साथ ही  21 अप्रैल को चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. 


बता दें, मतदान केंद्रों की सूची 13 अप्रैल या इससे पहले तैयार की जाएगी.  चुनाव के लिए मतदान 2 मई को सुबह 8.00 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. वहीं, 4 मई को वोटों की गिनती के बाद नगर निगम मुख्यालय में चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.  चुनाव प्रक्रिया 6 मई तक पूरी की जाएगी.  इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची की ओर से अधिसूचना जारी की गई है.


Jaya kishori Love Quotes: अगर आप भी करते हैं किसी से बेइंतहा प्यार, तो जया किशोरी की ये बातें जरूर पढ़ें


वहीं शिमला MC में आचार संहिता लगने के बाद अब अगले 34 दिन तक कोई भी ऐसी घोषणा नहीं की जा सकेगी, जिससे मतदाता प्रभावित हो. जैसे इस अवधि में उद्घाटन, शिलान्यास और ट्रांसफर पर भी रोक रहेगी. 


Watch Live