Shimla Road Accident News: हिमाचल की राजधानी शिमला में बस की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है. बता दें, शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस की चपेट में आने से राहगीर की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Janmashtami 2023 Date: जन्माष्टमी कब है? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


ये घटना रविवार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हुई. जानकारी के अनुसार,  एचआरटीसी की बस ने एक राहगीर को कुचल दिया. जिससे मौके पर व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा पुराने बस स्टैंड के पास से सामने आया है. वहीं, राहगीर का सर पूरी तरह से कुचला हुआ है. जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है.


पुलिस के मुताबिक HRTC बस HP 63-9786 ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी. बस की टक्कर से व्यक्ति वहीं सड़क पर गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है. मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की आयु 35 से 40 वर्ष के बीच है. पुलिस उसकी पहचान कर रही है. सदर थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के साथ बस को कब्जे में ले लिया गया है.