ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के संगडाह उपमंडल के तहत मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में 4 की मौत हो गई है.  मरने वालों में दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल है.  बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 5. बजे हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक साथ दिखे मौसम के कई रंग, कहीं धूप तो कहीं बर्फबारी


जिले के संगड़ाह उपमंडल के तहत मंगलवार तड़के सुबह बड़ा अमंगल हो गया. बता दें, लाना चेता-राजगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया.  यह दुखद हादसा पबौर के समीप हुआ.  मिली जानकारी के अनुसार, एक मारुति कार (HP 16 A 1721) राजगढ़ की तरफ जा रही थी.  इस दौरान कार गहरी खाई में जा गिरी. 


मृतकों की पहचान कमल राज(40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) व रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है.  मृतकों में से 3 लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं. सड़क दुर्घटना का कारण क्या रहा इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


Hanuman Ji: मंगलवार को जरूर पढ़ें हनुमान जी की ये आरती, घर से संकट होंगे दूर!


फिलहाल इस संबंध में मामला दर्ज कर आस-पास लोगों से पूछताछ की जा रही है.  संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 5-5.30 बजे हादसा होने की सूचना मिली थी.  इसके बाद नौहराधार चौकी व संगडाह थाने से पुलिस मौके के लिए रवाना हुई.  पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को खाई से निकाल लिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.