भारत में अब कम जहर उगल पाएगा भगोड़ा जाकिर नायक, 'जहरबुझा' X अकाउंट बैन
Advertisement
trendingNow12459876

भारत में अब कम जहर उगल पाएगा भगोड़ा जाकिर नायक, 'जहरबुझा' X अकाउंट बैन

इस्लामी कट्टरपंथी और भगोड़ा जाकिर नाइक का X एकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है. जाकिर नाइक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए भारत के मुसलमानों को लगातार भड़काने का काम करता था.

भारत में अब कम जहर उगल पाएगा भगोड़ा जाकिर नायक, 'जहरबुझा' X अकाउंट बैन

X account of hate preacher Zakir Naik withheld: इस्लामी कट्टरपंथी और भगोड़ा जाकिर नाइक का X एकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है. जाकिर नाइक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए भारत के मुसलमानों को लगातार भड़काने का काम करता था. आपको बताते चलें कि भगोड़े जाकिर नाइक पर भारत में कई मामलों में केस चल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लामी कट्टरपंथियों को आदर्श मानने वाले जाकिर नाइक भारत विरोध की राह चुनकर देश के दुश्मनों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया. आपको बताते चलें कि नायक एक भगोड़ा है. भारत से फरार मोस्ट वांटेड जाकिर नायक आजकल पाकिस्तान में हैं, जहां उसका जगह-जगह जबरदस्त और ग्रैंड वेलकम हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जाकिर नायक से मुलाकात की और उन्हें खास मेहमान के रूप में बुलाया.

Zakir Naik Life Threat : खौफ में कट रही जाकिर नाइक की जिंदगी,

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान से लेकर अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन तक जिस तरह भारत के दुश्मनों को कोई चुन चुन कर निपटा रहा है. उसकी तमाम मिसालों से 'जहरीला'  जाकिर खौफ में है. उसने पाकिस्तान (Pakistan) सरकार से अपनी सिक्योरिटी का इंतजाम करने की मदद मांगी थी. जिसके बाद पाकिस्तान में जाकिर नाइक की जान को खतरा बताया जा रहा था. इसे देखते हुए पाकिस्तान के प्रशासन ने उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी के साथ ही तीन स्तरों की सुरक्षा मुहैया कराई गई और उसकी सुरक्षा में सेना के विशेष कमांडो भी तैनात किए गए थे.

India on fugitive Zakir Naik's Pakistan visit: पड़ोस में जाकिर तो क्या होगा आखिर?

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक की पाकिस्तान यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे निराशाजनक और निंदनीय एपिसोड बताया है. आपको बताते चलें कि अपने भाषणों से नफरत की दुकान चलाने वाला और भारत का मोस्ट वांटेड नाइक का 1 अक्टूबर को इस्लामाबाद में गर्मजोशी से स्वागत हुआ था. वो वहां करीब एक महीने तक रुक सकता है.

 

Trending news