Dharamshala News: हिमाचली स्कूली शिक्षा संगठन एवं शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश की 64वीं राज्यस्तरीय तीन दिवसीय अंडर-19 गर्ल्स एंड बॉयज एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज खेल नगरी धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रेक में बुधवार को हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी कांगडा शालिनी अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए की. उद्घाटन कार्यक्रम में बच्चों ने मुख्यातिथि के समक्ष मार्च फास्टकर सलामी दी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. राज्यस्तरीय स्टेट गेम्स में प्रदेशभर के सभी 12 जिलों के 400 से अधिक गर्ल्स एंड बॉयज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 


एथलेटिक्स में ट्रेक एन्ड फील्ड के सभी इवेंट करवाये जा रहे हैं. जिसमें एक सौ मीटर, 200, 400, 800, 1500 व तीन हजार मीटर रेस, रिले रेस 4 गुणा 400, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, जेबलिन थ्रो व अन्य करवाये जा रहे हैं. 10 नवबंर को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. 


Diwali Celebration: CU में मनाया गया दीपावली, दिव्यांग बच्चों द्वारा तैयार प्राडॅक्ट के लगे स्टॉल


इस मौके पर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि एथलीट अपने वर्ष भर की मेहनत को दिखाएंगे, जबकि बहुत से प्रतिभावान खिलाड़ी है जो अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. एसपी ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं, कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ इस खेल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगे.


Nalagarh News: बद्दी में लौटरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, पैसा लेकर निकला जाता था लक्की ड्रॉ


उन्होंने कहा कि इस मैदान से अभ्यास कर बहुत से खिलाड़ी युवा आगे बढ़ रहे हैं. एसपी ने कहा कि गद्दीयाली नाटी व पंजाबी भंगड़े की तरह जिंदगी भी चलती है, तो कभी धीरे, कभी तेज़ चलती है. उसी रिधम के साथ आगे बढ़े. उन्होंने खिलाड़ियों-छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.