Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटवाड़ में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है और हमें अपने बच्चों को मल्टीनेशनल कंपनियों और वैश्विक मंचों पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करना होगा. 


राजेश धर्माणी ने आगे कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल एकेडमिक ज्ञान देना नहीं हैं बल्कि व्यक्तित्व विकास, खेलकूद, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और कलात्मक गतिविधियों में भागीदारी को भी शामिल करना चाहिए, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा और वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. 


साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है. शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना और विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है. वहीं उन्होंने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों जिसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विज्ञान, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया.


राजेश धर्माणी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रभावी सिद्ध होगी. इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया. 


वहीं, क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उच्च शिक्षा निदेशक बिलासपुर जोगिंदर सिंह राव, हम्बोट पंचायत के प्रधान नंदलाल शर्मा, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र ठाकुर,पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे. 


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर