Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में डॉक्टरों द्वारा आज पेन डाउन स्ट्राइक की गई. इस दौरान सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की गई.  इस दौरान ऊना अस्पताल में इलाज के लिए आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉक्टर के कमरों के बाहर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली. वहीं दूरदराज से आए हुए लोग डॉक्टर न मिलने के कारण काफी परेशान दिखाई दिए. इन मरीजों की मानें तो वह अपनी बीमारी का इलाज डॉक्टर से करवा रहे थे, लेकिन आज डॉक्टर को चेकअप करवाने के लिए जब हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टर के ना मिलने के कारण वह एक तो अपना हेल्थ चेकअप नहीं करवा सके हैं.  वहीं घर से हॉस्पिटल तक के सफर में भी मरीजों को दिक्कतें हुईं. 


मरीजों के परिवार वालों का कहना था कि अगर उन्हें पहले पता होता कि आज डॉक्टर की पेन डाउन स्ट्राइक है तो वह चेकअप कराने के लिए नहीं आते. ऐसे में पहुंचे तमाम लोगों को इस वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा.  


AIIMS Jammu Photo: पीएम मोदी ने एम्स जम्मू का किया शुभारंभ, जानें जनता को क्या-क्या मिलेंगी सुविधा


वही जब इस बारे में डॉक्टर से बातचीत की गई तो डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया की कि पहले HMO के आदेश के मुताबिक, उन्होंने काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध जताया था, लेकिन उसके बाद मांगे ना पूरी होने के चलते HMO के आदेश के बाद उन्होंने आज सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक पेन डाउन स्ट्राइक की है. 


उन्होंने कहा कि मरीजों को दिक्कत तो हो रही है, लेकिन जो इमरजेंसी सेवा है. वह पूरी तरह चालू है. इमरजेंसी सेवा में पेन  डाउन स्ट्राइक के दौरान भी डॉक्टर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. उन्होंने कहा है की वह अपनी मांगों को लेकर पेन डाउन स्ट्राइक हड़ताल पर हैं. 


रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना