Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा नकली दवा मामले का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस ने इस मामले में फरार हुए झोलाछाप डॉक्टर को पंजाब के कुराली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.  पुलिस द्वारा जब उसके ठिकानों पर दविश दी गई तो वह पहले से ही अपने घर से फरार हो चुका था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने इस मामले में आरोपी डॉक्टर और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच को शुरू किया. इसके बाद आरोपी की पत्नी को भी अरेस्ट किया था.  पुलिस ने इस मामले में स्पेशल टीम गठित करने के बाद आरोपी को कई जगह ढूंढने के लिए रेड डाली, लेकिन शातिर द्वारा लोकेशन बार-बार बदलने के कारण पुलिस ने सोमवार को उसको पंजाब के कुराली से अरेस्ट किया है. 


Una: ऊना पुलिस ने नकली दवा मामले में फरार आरोपी डॉक्टर को पंजाब में किया अरेस्ट, देखें


यहां आज दोपहर बाद आरोपी को ऊना कोर्ट में पेश किया गया. जहां पर कोर्ट ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.  पुलिस अब रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इस मामले में कहां तक इसके तार जुड़े हैं. वहीं, आरोपी की पत्नी को आज फिर कोर्ट पेश किया गया यहां पर कोर्ट ने उसे 27 तक ज्यूडिशल कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं. 


बता दें, कि Zee News पहला चैनल है, जिसने नकली दवाओं की फैक्ट्री का स्टिंग ऑपरेशन किया. Zee News ने अपने प्रोग्राम DNA में स्टिंग ऑपरेशन D को दिखाया था. इस ऑपरेशन में बताया गया कि कैसे एक छोटे से कमरे में नकली दवाइयां बनाई जा रही हैं और इसके बाद इन दवाइयों को बड़ी-बड़ी ब्रांडेड कंपनियों की पैकेजिंग में बेची जा रही हैं. नकली दवा माफिया बलराम सिंह चौहान ने Zee News के खुफिया कैमरे पर ऐसे खुलासे किए थे, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए.