ट्रक चोरी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बड़ी मशक्कत के बाद पंजाब से किया रिकवर
Una News: ट्रक चोरी मामले में ऊना पुलिस को ड़ी सफलता मिली है. ऊना पुलिस ने गगरेट के आर्मी ग्राउंड से चोरी हुए ट्रक को बड़ी मशक्कत के बाद पंजाब से रिकवर किया.
Una News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के गगरेट के आर्मी ग्राउंड से कुछ दिन पहले एक ट्रक चोरी होने की FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में कम वक्त में ट्रक चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है और चोरी हुए ट्रक को भी रिकवर किया है.
एसपी उन्ना राकेश सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस पूरे मामले से पर्दा उठाया है. पुलिस के मुताबिक, गगरेट के आर्मी ग्राउंड से ट्रक चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद ट्रक में लगा जीपीएस ट्रैकर बंद होने की जानकारी ट्रक मालिक द्वारा पुलिस को दी गई थी. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा की मदद लेते हुए ट्रक का पीछा करती रही ट्रक चोर ने जगराओं बैरियर पर पर्ची व और उसकी पेमेंट गूगल पे से करी.
वहीं, आरोपी की पहचान होने के बाद पुणे साइबर सेल ने आरोपी का पूरा पता ढूंढ निकाला. आरोपी की पहचान गगनदीप सन ऑफ सुखदेव जिला मोगा पंजाब के रूम में हुई है. आरोपी की उम्र 25 वर्ष है. पुलिस आरोपी को अरेस्ट कर गगरेट थाना ले आई है. पुलिस ने इस मामले में चोरी किए हुए ट्रक को भी रिकवर किया है. पुलिस के मुताबिक कम समय में चोर के पकड़े जाने से ट्रक सही सलामत रिकवर हुआ है.
पुलिस द्वारा ट्रक को गगरेट लाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, ट्रक चोरी के पीछे यह एक आरोपी नहीं हो सकता. पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे कोई बड़ी गैंग भी हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले में अन्य पहलू पर भी जांच कर रही है. वहीं, पुलिस द्वारा गगरेट और अब क्षेत्र में चोरी की हुई वारदातों में दो लोगों के पकड़े जाने की भी जानकारी दी है.
पुलिस के मुताबिक इस गैंग के मेंबर अवैध गतिविधियों में शामिल है. यह गैंग के सदस्य एरिया में भैंसों के व्यापारी बनकर डेरा डालकर रहते हैं और अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं. उन्होंने लोगों से ऐसे नए लोगों को देखे जाने से सतर्क रहने की अपील की है.
साथ ही उन्होंने शहर में हुई स्नैचिंग की घटना में पंजाब पुलिस द्वारा आरोपी के पकड़े जाने की बात के ही है और उसे आरोपी को जल्द पंजाब पुलिस से कस्टडी लेकर ऊना लाए जाने की जानकारी दी है
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना