Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं. आज के बजट में हर सेक्टर के लिए कुछ न कुछ ऐलान किया जाएगा. ऐसे में देशभर के छोटे-बड़े व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों, युवाओं से लेकर आम जनता की नजरें केवल बजट पर टिकी हैं. हर किसी को वित्त मंत्री का पिटारा खुलने का इंतजार है. लोगों को आज के बजट से टैक्स में राहत की उम्मीद है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश के लिए खास रहने वाला है आज का बजट
वहीं, अगर हम बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां का टूरिज्म सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में प्रदेश की सुक्खू सरकार को आज के आम बजट से काफी उम्मीदे हैं. यह बजट हिमाचल प्रदेश के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यहां से एक सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के बाद दूसरी सरकार का कार्यकाल शुरू हुआ है. 


ये भी पढ़ें- Budget 2023: क्या कहता है CAIT का 19 सूत्रीय बजट मांग पत्र, यहां देखें क्या है कैट की मांग?


 


सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी से मुलाकात कर किया था यह अनुरोध 
सुखविंदर सुक्खू ने सीएम बनने के बाद कुछ समय पहले ही दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास को लेकर पीएम से खास बातचीत और उदार वित्तीय सहायता देने का अनुरोध भी किया था. ऐसे में राज्य की नई सरकार को बजट में क्या मिलेगा ये देखना दिलचस्प होगा.  


हिमाचल की जनता को इसलिए है आज के बजट का बेसब्री से इंतजार
इसके अलावा अगर प्रदेश के टूरिज्म को देखा जाए तो कोरोनाकाल में महामारी की वजह यहां का पर्यटन काफी प्रभावित हुआ था, लेकिन 2022 में हिमाचल प्रदेश का टूरिज्म पहले के मुकाबले बेहतर रहा है. ऐसे में यहां के व्यापारियों को उम्मीद है कि शायद आज के बजट में प्रदेश के विकास को लेकर राज्य को रेल, रोपवे और एयर कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं, जिससे व्यापारियों के साथ-साथ प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को भी बेहतर किया जा सकेगा. 


ये भी पढ़ें- Union Budget 2023: ਜਾਣੋ ਕਿੱਥੇ ਵੇਖ ਸਕਦੇ ਲਾਈਵ ਬਜਟ; ਆਸਾਨੀ ਨਾਲ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹੋ ਡਾਊਨਲੋਡ


गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां कई शक्तिपीठ हैं. यही वही है कि इसे देवभूमि भी कहा जाता है. लोग यहां न सिर्फ प्रकृति का आनंद लेने बल्कि तीर्थयात्रा के लिए भी आते हैं. ऐसे में अगर यहां पर्यटकों को आने-जाने के लिए बेहतर सुविधा मिलती है तो प्रदेश के पर्यटन के साथ-साथ व्यापारियों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. 


WATCH LIVE TV