China News: सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध ने वैश्विक समीकरणों को प्रभावित किया है, लेकिन अब इसका असर चीन तक पहुंचने की संभावना है. सीरिया में मौजूद उइगर आतंकियों ने चीन पर हमले की धमकी दी है.
Trending Photos
China News: सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध ने वैश्विक समीकरणों को प्रभावित किया है, लेकिन अब इसका असर चीन तक पहुंचने की संभावना है. सीरिया में मौजूद उइगर आतंकियों ने चीन पर हमले की धमकी दी है. ये आतंकी "ईस्ट तुर्केस्तान इस्लामिक मूवमेंट" (ETIM) से जुड़े हैं. सीरिया के गृहयुद्ध में ये आतंकी बशर अल असद की सरकार के खिलाफ लड़ते रहे हैं और अब चीन के लिए नई चुनौती बन सकते हैं.
चीन में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार
उइगर आतंकियों की यह धमकी सीधे तौर पर चीन में उइगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों से जुड़ी है. चीन का शिनजियांग प्रांत उइगर मुसलमानों का घर है, लेकिन बीजिंग सरकार पर इनकी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को मिटाने का आरोप है. मस्जिदें तोड़ी जा रही हैं. जबरन हान समुदाय में विवाह कराए जा रहे हैं. हजारों उइगर मुसलमान टॉर्चर कैंप्स में बंद हैं. इन परिस्थितियों ने उइगर गुटों को चीन के खिलाफ हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया है.
सीरिया में उइगर आतंकियों की बढ़ती ताकत
सीरिया के गृहयुद्ध ने उइगर गुटों को एकजुट किया है. "ईस्ट तुर्केस्तान इस्लामिक मूवमेंट" अफगानिस्तान और उजबेकिस्तान में सक्रिय है. "तुर्केस्तान इस्लामिक पार्टी" मध्य एशिया और मध्य पूर्व में ऑपरेट करती है. साल 2017 में सीरिया में लगभग 5,000 उइगर आतंकी थे, जिनकी संख्या अब 8,000 तक पहुंच चुकी है. ये गुट अब मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में चीन के प्रोजेक्ट्स को निशाना बना सकते हैं.
मध्य पूर्व में चीन के प्रोजेक्ट्स पर खतरा
चीन ने मध्य पूर्व और अफ्रीका में कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और ऊर्जा प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं...
सीरिया: पावर प्रोजेक्ट्स और तेल कंपनियों में निवेश.
इराक: इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स.
लेबनान: बंदरगाह और टेली-कम्युनिकेशन प्रोजेक्ट्स.
लीबिया: गैस प्लांट.
यदि उइगर गुट इन प्रोजेक्ट्स पर हमले करते हैं, तो चीन का "बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव" (BRI) और अधिक प्रभावित हो सकता है.
चीन के लिए आर्थिक और रणनीतिक संकट
उइगर आतंकियों की धमकी चीन के लिए एक बड़ा संकट बन सकती है. बीजिंग की घरेलू नीति पहले ही अंतरराष्ट्रीय आलोचना का सामना कर रही है. BRI की धीमी प्रगति और हमलों का खतरा चीन की वैश्विक योजनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है. उइगर आतंकियों की धमकी चीन के लिए केवल सुरक्षा का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह उसकी वैश्विक साख और आर्थिक योजनाओं पर भी गहरा असर डाल सकती है. बीजिंग को अब मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में अपने प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.