Bilaspur के कलर गांव में शराब के ठेके के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
Himachal Pradesh News: पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित कलर गांव में शराब के ठेके के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर ठेका हटाने की मांग की है.
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: पंजाब हिमाचल सीमा पर स्थित कलर गांव में शराब के ठेके के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हल्ला बोल किया. पंजाब-हिमाचल सीमा होने के चलते जहां शराब के ठेके में सस्ती शराब मिलने से वहां शराबियों का जमघट लगा रहता है, वहीं स्थानीय महिलाओं और बच्चों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द ठेके को बंद करवाने की अपील गई है.
गौरतलब है कि बिलासपुर जिला के श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कलर गांव में शराब के ठेके का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा हैं. एक ओर जहां महिलाओं ने इसकी शिकायत पहले कोट पुलिस थाने में की थी, वहीं आज उपायुक्त बिलासपुर को भी ग्रामीणों ने इस संदर्भ में तुरंत कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है. इससे पहले स्थानीय महिलाओं और ग्रामीणों ने मिलकर ठेके के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. अब पुलिस और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की गई है.
निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संगठन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का करेगा घेराव
वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कलर गांव में चल रहे इस शराब के ठेके को वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे, क्योंकि पंजाब हिमाचल सीमा का फायदा उठाकर सस्ती शराब के चलते अक्सर बाहर से लोगों का आना-जाना यहां लगा रहता है. नशे के कारण पिछले कुछ दिनों में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इसके साथ ही लोगों का कहना है कि यहां शराब का ठेका और आहाता अवैध रूप से चलाया जा रहा है, जिसे देखते हुए उन्होंने पुलिस व जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई करते हुए ठेके व अहाते को बंद किया जाए. नहीं तो सभी ग्रामीण सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
WATCH LIVE TV