देवेंद्र वर्मा/सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. जिलाभर में हो रही भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. भारी बरसात के कारण लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. इसी सब को देखते हुए जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की मदद के लिए 1077 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार हो रही बारिश का यातायात पर पड़ा बुरा असर 
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यमुना, मारकण्डा, गिरी और बाता नदी के जल स्तर में भी इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं, बारिश के कारण सिरमौर जिला में कई संपर्क मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं. बारिश का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही इस बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिससे उन्हें आवाजाही में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. 


ये भी पढे़ं- Amarnath Yatra: जम्मू से नहीं रवाना हुई अमरनाथ यात्रा, राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद


कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश?
बता दें, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है. ऐसे में अब मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में 8 और 9 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रेणुका और सिरमौर के ददूहा में सबसे ज्यादा 9 सेंटीमीटर, सिरमौर के संग्राह में 8 सेंटीमीटर बारिश देखी गई. हिमाचल में मौसम विभाग ने पानी जमा न हो, इसके लिए खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की सलाह दी गई है.


ये भी पढे़ं- Landslide in Himachal: हिमाचल के कई जिलों में झमाझम बारिश,कसौली-रोहतांग में लैंडस्लाइड, 91 सड़कें बंद


राजधानी शिमला में हुआ भूस्खलन
गौरतलब है कि दिल्ली एसनीआर में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है, जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को आवाजाही करने में भी परेशानी हो रही है. वहीं राजधानी शिमला में येलो अलर्ट के बीच बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण शिमला डींगू माता मंदिर के पास भयंकर भूस्खलन हो गया और देखते ही देखते सड़क टूट गई. 


WATCH LIVE TV