चंडीगढ़- मानसून एक तरफ जहां कई राज्‍यों में कहर बरपा रहा हैं. तो वहीं, दिल्ली में बारिश का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्‍मू-कश्‍मीर में श्री बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से हुई तबाही के बाद अमरनाथ यात्रा को रोका गया. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.


हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 12 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने के (Monsoon in Himachal) आसार हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी है. 


विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन लगातार बारिश (Weather forecast of himachal Pradesh) होने की संभावना है. बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को नदी नालों के पास जाने की मनाही की है.