हिमाचल में अगले 4 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना, हो सकती है बर्फबारी!
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव में देखा जा रहा है. कभी तपती धूपती तो कभी बर्फबारी से लोगों का जीवन अस्थ-वयस्थ हो गया है.
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों लगातार मौसम में बदलाव में देखा जा रहा है. कभी तपती धूपती तो कभी बर्फबारी से लोगों का जीवन अस्थ-वयस्थ हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 25 फरवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इससे प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है.
जानें हिमाचल का ऐसा कुंड जहां गिरा था राक्षस महिषासुर का सिर, भक्त करते हैं आज भी स्नान
बता दें, कई दिनों से राज्य में धूप निकल जारी है, जिससे लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं. वहीं, कई जगहों पर बर्फबारी से भी रास्ते ठप पड़े हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिन मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 25 से 28 फरवरी तक प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है.
मध्य व मैदानी कुछ भागों में 28 फरवरी को अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है. वहीं, शुक्रवार को राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा. धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बात दें, शुक्रवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिमाचल पर्यटन विभाग की ओर से झीलों पर जल्द चलेगी हाउस बोट और क्रूज
जानें न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.4, पालमपुर 8.0, सुंदरनगर 4.5, मनाली 3.6, कांगड़ा 9.0, भुंतर 3.9, कल्पा 2.0, धर्मशाला 9.2, ऊना 6.8, नाहन 12.9, कुकुमसेरी माइनस 5.5, केलांग माइनस 8.0, डलहौजी 8.3, सोलन 4.5, मंडी 4.6, बिलासपुर 8.0, हमीरपुर 6.7, चंबा 7.2, जुब्बड़हट्टी 9.8, कुफरी 6.1, नारकंडा 3.9, रिकांगपिओ 5.1, सेऊबाग 2.5, धौलाकुआं 7.8, बरठीं 4.9, सराहन में 5.5 और पांवटा साहिब मे 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Watch Live