WhatsApp reaction feature: वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से हुआ शुरू रिएक्शन फीचर
सोशल मीडिया पर सबसे अधिक यूज होने वाले वॉट्सऐप यूजर्स (WhatsApp) के लिए खुशखबरी है. वॉट्सऐप की तरफ से लंबे इंतजार के एक वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया गया है.
WhatsApp Update: सोशल मीडिया पर सबसे अधिक यूज होने वाले वॉट्सऐप यूजर्स (WhatsApp) के लिए खुशखबरी है. वॉट्सऐप की तरफ से लंबे इंतजार के एक वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया गया है. इस बात की जानकारी वॉट्सऐप कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज से दी है.
6 इमोजी होंगे रोलआउट
वॉट्सऐप कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि आज यानी 5 मई से वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है. इसमें 6 इमोजी रोलआउट होंगे. इसमें हंसने, सरप्राइस, दिल, थम्स अप, दुखी और थैंक्स जैसी इमोजी शामिल की गई हैं.
मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी
मार्क जुकरबर्ग ने इसके साथ ही यह भी ऐलान किया कि जल्द ही आने वाले दिनों में कुछ नए इमोजी को भी लॉन्च किया जाएगा. बता दें, वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर नाम से ही पता चल रहा है कि किसी भी चैट पर बिना लिखे इमोजी की मदद से अपनी बात को एक्सप्रेस करना. इस तरीके के फीचर फेसबुक पर पहले से ही मौजूद हैं.
ऐसे करें यूज
1. आपको सबसे पहले वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा. इसके लिए एंड्राइड यूजर्स google Play Store और iOS यूजर्स Apple app Store से वॉट्सऐप को अपेडट कर सकते हैं.
2. अब आप वॉट्सऐप के जिस चैट को रिप्लाई करना चाहते हैं, उस चैट को ओपन करें.
3. फिर उस चैट को प्रेस और होल्ड करें. इसके बाद एक पॉप-अप मैसेज आएगा. इस मैसेज में कई तरह के इमोजी होंगे. इनमें से जिस इमोजी को रिप्लाई करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लें.
4. पॉप-अप मैसेज में कुल 6 इमोजी नजर आएंगे. इसमें से किसी एक को सेलेक्ट कर लें. जिसका रिप्लाई मैसेज के नीचे दिखेगा.