Chhattisgarh Nagriy Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. प्रदेश के पांच नगर निगमों की जिम्मेदारी अब महिला महापौर संभालेगी.
Trending Photos
Chhattisgarh Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है. राज्य के 14 नगर निगमों में इस बार 5 नगर निगमों में महापौर का पद महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया है, जिसमें राजधानी रायपुर का भी नगर निगम शामिल है. रायपुर नगर निगम में इस बार महापौर का पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. प्रदेश की 54 नगर पालिकाओं में भी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जहां 54 में से 18 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं नगर पंचायतों के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया जारी है.
रायपुर में हुई आरक्षण की प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पूरी की गई. आरक्षण की प्रक्रिया लॉटरी से पूरी करवाई गई. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 14 नगर निगम हैं, लेकिन चुनाव अभी 10 नगर निगम में ही होंगे, लेकिन आरक्षण की प्रक्रिया 14 नगर निगमों के लिए ही कर ली गई हैं.
नगर निगमों में आरक्षण के बाद की स्थिति
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में बढ़ी सर्दी की ठिठुरन,पछुआ हवा की वजह से लुढ़का पारा, जानें ताजा अपडेट
छत्तीसगढ़ के नगर पालिकाओं की स्थिति
वहीं बात अगर छत्तीसगढ़ की 54 नगर पालिकाओं की जाए तो 18 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष की कुर्सी महिलाओं के लिए रिजर्व की गई है, जिसमें 4 ओबीसी, 3 एससी, 2 एसटी और 9 सीटें सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं बाकि नगर पालिकाओं में अलग-अलग आरक्षण रखा है. इसके अलावा 124 नगर पंचायतों में ओबीसी के लिए 26 सीटें, एससी के लिए 16 सीटें, 20 सीटें एसटी के लिए और 62 सीटें सामान्य वर्ग के लिए रिजर्व की गई हैं, इसके अलावा 20 सीटें महिलाओं के लिए भी रिजर्व की गई हैं.
रायपुर में होगी इस बार महिला महापौर
राजधानी रायपुर के नगर निगम में इस बार महिला महापौर होंगी. मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित होने के बाद रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष रही मीनल चौबे खुश नजर आई और लगे हाथ उन्होंने टिकट की दावेदारी भी कर दी. मीनल चौबे ने कहा कि पार्टी ने अगर भरोसा जताया और टिकट दी तो जीत कर आएंगी, वहीं कांग्रेस नेता और रायपुर नगर निगम के सभापति और पहले महापौर रहें प्रमोद दुबे ने कहा कि सीट महिला होने के बाद पार्टी तय करेगी किसे टिकट देना है, जो भी कैंडिडेट होगा उसके लिए काम करेंगे.
बता दें कि निकाय चुनावों में आरक्षण की प्रक्रिया होने के बाद अब सबको नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने का इंतजार है. क्योंकि नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है और ज्यादातर निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ेंः मुकेश चंद्राकर की हत्या से उठा पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल, CM साय का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!