Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म एमरजेंसी को अब तक क्यों नहीं मिला सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट, जानें वजह
Kangana Ranaut Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म एमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन अब तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं जारी किया गया है. जानें वजह.
Kangana Ranaut Movie: कंगना रनौत की फिल्म एमरजेंसी के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका का हाई कोर्ट ने निपटारा किया. सेंसर बोर्ड ने कहा, इस फिल्म को अभी तक कोई सर्टिफिकेट नहीं जारी किया गया है. सेंसर बोर्ड ने कहा वह इस फिल्म के खिलाफ हर तरह की शिकायत सुनने को तैयार हैं. चाहे याचिकाकर्ता या अन्य कोई भी व्यक्ति शिकायत दे सकता है. उसकी सुनवाई के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.
सेंसर बोर्ड ने कहा न सिर्फ सिख बल्कि देश की प्रत्येक समुदाय की भावनाओं पर बड़े ही संवेदनशील तरीके से गौर करते हुए सर्टिफिकेट दिया जाता है. याचिकाकर्ता इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दे चुके हैं. इसलिए हाई कोर्ट ने कहा आपकी शिकायत पर सेंसर बोर्ड कारवाई करेगा. अगर कारवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो दोबारा याचिका दाखिल कर सकते हैं.
बता दें, मोहाली के गुरिंदर सिंह और जगमोहन सिंह ने याचिका दाखिल की थी. फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने और इस फिल्म को जारी किया सेंसर बोर्ड के सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग की गई थी.
याचिकाकर्ता ने कहा था की इस फिल्म में सिख समुदाय को सही तरीके से नहीं दर्शाया गया है. इसलिए इस फिल्म की जांच के लिए एक एक्सपर्ट का एक पैनल बनाया जाए, जिसमें एसजीपीसी को भी शामिल किया जाए, जो इस फिल्म को देखकर आपत्तिजनक दृश्यों को फिल्म से निकल सके, जिस पर विवाद है. इस जनहित याचिका पर हाईकोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकता है. बता दें, यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.