World Cancer Day: क्यों 4 फरवरी को मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस, जानें इसके पीछे का इतिहास
World Cancer Day: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. ऐसे में जानिए इस दिन का महत्व.
World Cancer Day: बीते 2 साल में पूरी दुनिया ने काफी कठीन समय बिताया है. कोविड महामारी की चपेट में कई लोग आए, जिसके चलते उन्हें अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया. वहीं, बढ़ते प्रदूषण और बदलते पर्यावरण के कारण आए दिन, नई बीमारियां लोगों को अपना शिकार बना रही हैं, इसी में कैंसर भी एक बड़ी बिमारी है. हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. ऐसे में इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इसके इतिहास के बारे में.
Womens T20 World Cup 2023: इस डेट से शुरू होगा महिला टी-20 विश्व कप मुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल
आपको बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर वर्ष 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था. तबसे अब तक हर साल कैंसर दिवस पर नई थीम जारी की जाती है. इसके पीछे उद्देश्य ये है कि आम लोगों को कैंसर के खतरों के बारे में जागरूक करना और इसके लक्षण से लेकर से लोगों को इसके बचाव के बारे में जानकारी देना.
Internet Serives Down: देशभर में वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क हुए डाउन, यूजर्स परेशान
वहीं, कैंसर को लेकर कई लोगों में गलतफहमी भी है कि ये छूने से भी फैलता है. जिसके कारण लोग कैंसर के रोगियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. लेकिन आपको बता दें, कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि ये धारणा पूरी तरह गलत है.
बता दें, कैंसर शब्द की उत्पत्ति का श्रेय यूनानी चिकित्सक हिप्पोक्रेट्स (460-370 ईसा पूर्व) को दिया जाता है. इन्हें चिकित्सा का जनक भी कहा जाता है. इसके साथ ही हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाने के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है. इस बार की थीम क्लोज द केयर गैप (Close The Care Gap) है.
Watch Live