Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा. इसमें कुल चार बैठकें होंगी. इनमें से एक एक प्राइवेट मेंबर डे होगा. इस बार शीत सत्र से शून्यकाल भी शुरू होगा. मंगलवार को तपोवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को अभी तक 248 तारांकित प्रश्न मिले हैं. 68 अतारांकित प्रश्न मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियम 62 के तहत चर्चा के लिए पांच, नियम 63 में एक, नियम 101 के तहत पांच व नियम 130 के अंतर्गत तीन सूचानाएं प्राप्त हुई हैं. पठानिया ने कहा कि चार दिवसीय सत्र में एक प्राइवेट मेंबर डे होगा. बाकि तीन दिन में सत्तापक्ष-विपक्ष के सवालों-जवाबों के अलावा सदन में रखे जाने वाले विधेयकों पर चर्चा होगी. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा की कार्यवाही को लाइव दिखाने के लिए और बजट की जरूरत है. आने वाले समय में इस पर भी फैसला होगा.


कुलदीप पठानिया ने कहा कि राज्यसभा व लोकसभा की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में शून्यकाल का प्रयोग किया था. अब शीतसत्र से इसे नियमित रूप से शुरू किया जा रहा है. 12.00 से 12.30 बजे तक सदस्य जनता से जुड़े मुद्दे उठा सकेंगे. सत्र शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले विधानसभा सचिवालय को पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूचना देनी होगी. एक सदस्य अधिकतम दो सवाल पूछ सकेगा. प्रत्येक सदस्य को चार से पांच मिनट दिए जाएंगे. पूछे गए सवाल का उत्तर संबंधित विभाग से लिया जाएगा. 


भाजपा विधायकों के मामले पर अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा के अंदर की कार्रवाई है और अभी लंबित है. विधानसभा के अंदर ही इसका फैसला होगा. पठानिया ने कहा कि हिमाचल विधानसभा पहली ई-विधानसभा है. इसका सभी राज्यों की विधानसभाओं व लोकसभा ने भी अनुसरण किया है. तपोवन धर्मशाला को भी ई-विधानसभा बनाया गया है. 


इसके साथ ही कल से धर्मशाला में शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नाहन विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दे भी गूंजेंगे. धर्मशाला विधानसभा सत्र के लिए रवाना होने से पूर्व नाहन में आज विधायक अजय सोलंकी पत्रकारों से बातचीत की. 


अजय सोलंकी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नाहन से जुड़े कहीं मुद्दों को धर्मशाला विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा और उन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. यह भी कहा कि पिछले 2 साल के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य हुए हैं. वहीं उन्होने यह भी कहा कि विपक्ष पूरी तरह से मुद्दा विहीन है और सरकार के 2 साल के सफल कार्यकाल से बौखलाया हुआ है. 


एक सवाल के जवाब में अजय सोलंकी ने यह भी कहा कि डॉ वाई इस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के भवन को सरकार शिफ्ट करने पर विचार कर रही है, जिसके लिए नाहन के समीप काशीवाला में एक जमीन की तलाश भी की गई. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण पर एक माह के भीतर फैसला ले लिया जाएगा और इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बातचीत हुई है.