America Fire News: अमेरिका के लॉस एंजिल्स क्षेत्र में इस सप्ताह आग की दो बड़ी घटनाओं में करीब 10,000 घर, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर नष्ट हो गईं. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारियों ने आग की नई घटना होने और उसके तेजी से फैलने के बाद अधिक से अधिक लोगों से निकासी के आदेशों का पालन करने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग की इस नई घटना को 'केनेथ फायर' कहा जा रहा है. तेजी से फैलती 'केनेथ फायर' दोपहर बाद वेस्ट हिल्स के आस-पास के इलाकों और 'वेंचुरा काउंटी' के पास सैन फर्नांडो घाटी में शुरू हुई. इससे पहले लॉस एंजिल्स के आसपास पांच जगहों पर जंगल की आग फैली, जिन्हें 'पैलिसेड्स फायर', 'इटॉन फायर', 'लिडिया फायर', 'हर्स्ट फायर' और 'सनसेट फायर' कहा जा रहा है. 


Nalagarh की दवा कंपनी में लगी भीषण आग, 35 कर्मचारियों ने भाग कर बचाई अपनी जान


इससे क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिष्ठित इलाकों के चारों ओर आग की लपटों का एक घेरा बन गया है. जंगल की आग में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि हवाओं के मंद पड़ने और राज्य के बाहर से आए दमकलकर्मियों की मदद से आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है. लॉस एंजिल्स की मेयर कैरेन बास ने कहा, 'हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग तेजी से फैलेगी. उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराया, जिसमें बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक हवाओं के तेज होने की बात कही गई थी.


लॉस एंजिल्स काउंटी के अधिकारियों ने मंगलवार रात पासाडेना के पास शुरू हुई 'ईटॉन फायर' की घोषणा के बाद ये आदेश जारी किए हैं, जिसमें 5,000 से ज्यादा इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं. इनमें घर, अपार्टमेंट, इमारतें, व्यावसायिक भवन और वाहन शामिल हैं. पैसिफिक पैलिसेड्स के पश्चिम में लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी भयानक आग ने 5,300 से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया है. ईटॉन और पैलिसेड्स की आग में 10,000 से अधिक संरचनाएं जलकर नष्ट हो गईं हैं. 


Brain Control Interface से ठीक होंगे स्ट्रोक के मरीज, जरूरत के हिसाब से होगी थेरेपी


केनेथ में आग 'एल. कैमिनो रियल चार्टर हाई स्कूल' से 3.2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर लगी है, जहां लोग पैलिसेड्स में लगी आग से बचने के लिए शरण लिए हुए हैं. आग लगने की दोनों घटनाओं की जगहें करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर हैं. लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं. 
 
(सुरभि मनीषा)


WATCH LIVE TV