Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान कहा, 11-12 जनवरी को दिल्ली में 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' कार्य्रकम आयोजित किया जाएगा. पीएम ने कहा, यह पहल उन युवाओं को राजनीति से जोड़ने के प्रयासों का हिस्सा है, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 116वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती विशेष तरीके से मनाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. पीएम ने कहा, 'मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने की अपील की, जिनके परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई विशेष अभियान चलाए जाएंगे. 'विकसित भारत युवा नेता संवाद' ऐसी ही एक पहल है. पीएम ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की भी सराहना की और कहा, 'एनसीसी का नाम हमें स्कूल और कॉलेज के दिनों की याद दिलाता है. 


Kangana Ranaut News: 'खिसियाई बिल्ली खंभा नोचे जैसा हुआ स्वरा भास्कर का हाल'


उन्होंने कहा, 'मैं स्वयं एनसीसी कैंडिडेट रहा हूं, इसलिए मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मुझे जो अनुभव मिला वह मेरे लिए अमूल्य है. एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है. अपने रेडियो कार्यक्रम के दौरान मोदी ने लोगों से उन प्रवासी भारतीयों की प्रेरक कहानियों का जश्न मनाने का भी आह्वान किया, जिन्होंने विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ी, स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया और 'हमारी विरासत' को संरक्षित किया.


उन्होंने कहा, 'ऐसी कहानियों को 'प्रवासी भारतीय कहानियां' हैशटैग के साथ 'नमो ऐप' या 'माईजीओवी' पर साझा करें. पीएम ने कहा, वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने में भारत की 'युवा शक्ति' की करुणा और ऊर्जा सराहनीय है. इस संदर्भ में उन्होंने लखनऊ के एक युवा का उदाहरण दिया जो जीवन प्रमाणपत्र डिजिटल माध्यम से जमा करने में बुजुर्गों की मदद करता है. 


(भाषा) 


WATCH LIVE TV