Delhi CM अरविंदर केजरीवाल के जन्मदिन पर `आप` के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा...
Arvind Kejriwal Birthday: आज 16 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है. ऐसे में `आप` के तमाम नेता और कार्यकर्ता उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकानमाएं दे रहे हैं.
Arvind Kejriwal Birthday: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि पार्टी प्रमुख 'देश में तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं.' केजरीवाल फिलहाल जेल में हैं और पार्टी उनके जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी.
सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'देश में जारी तानाशाही के खिलाफ सबसे कठिन लड़ाई लड़ने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे परम प्रिय मित्र और राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. उन्होंने कहा, 'हमें गर्व है कि हम एक ऐसे देशभक्त और क्रांतिकारी नेता के सिपाही हैं जिसने तानाशाह के सामने घुटने टेकने की बजाय जेल जाना चुना. अरविंद केजरीवाल के रूप में आज देश का लोकतंत्र जेल में कैद है.' पूर्व उपमुख्यमंत्री शाम को अपनी पदयात्रा भी शुरू करेंगे.
ये भी पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित बाथडी औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण
'आप' ने 'एक्स' पर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल वह विचार है, जिसे जितना दबाया जाएगा वह उतना ही मजबूत होगा.' दिल्ली की मंत्री आतिशी ने केजरीवाल को 'आधुनिक भारत के क्रांतिवीर' बताया और उनके जेल से जल्द बाहर आने का भरोसा जताया. आतिशी ने 'एक्स' पर लिखा, 'आज आधुनिक भारत के क्रांतिवीर अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है, जिन्होंने अपने शासन मॉडल से दिल्ली की दशा-दिशा बदल दी. अपनी ईमानदारी की राजनीति से दिल्ली के लोगों को नई उम्मीद दी.'
उन्होंने कहा, 'तानाशाही से लड़ते हुए लाखों लोगों के भविष्य को संवारने वाले अरविंद आज झूठे केस में जेल में बंद हैं, लेकिन सच्चाई की जीत होगी. दिल्ली वालों के चहेते मुख्यमंत्री बाहर आएंगे. अरविंद केजरीवाल 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. केजरीवाल दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में हैं. उन्हें 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. उन्हें जून में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जेल से गिरफ्तार किया था.
(भाषा)
WATCH LIVE TV