Haryana Vidhansabha Chunav 2024: हरियाणा में 1 अक्टूबर को इन 90 सीटों पर होगा मतदान
Haryana Assembly Elections 2024 Dates: हरियाणा में 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है और 4 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. वहीं जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा.
Haryana Assembly Elections 2024 Dates: भारत निर्वाचन आयोग ने 16 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजकर 29 मिनट पर हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया. जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होगा.
इस दिन होगा मतदान
पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा जबकि तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा और परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा. वहीं हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 01 अक्टूबर को एक चरण में ही मतदान होगा और 4 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
हरियामा में 2 करोड़ से अधिक मतदाता
बता दें, भारत चुनाव आयोग के अनुसार, हरियाणा में 2 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. राज्य में 73 सामान्य सीटें हैं जबकि 17 एससी सीटे हैं. भारत चुनाव आयोग के अनुसार, हरियाणा में 1 करोड़ से ज्यादा पुरुष वोटर हैं जबकि 95 लाख महिला मतदाता हैं. इनके अलावा 40.95 लाख युवा वोटर हैं, जिनकी उम्र 20 से 28 साल के बीच हैं, वहीं 4.52 नए मतदाता हैं. शहरी क्षेत्रों में 20 हजार 629 मतदान केंद्र हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 43,497 मतदान केंद्र हैं.
ये भी पढे़ं- Doctor Murder Case: शराब पीते हुए देखी पॉर्न, फिर महिला डॉक्टर के साथ किया रेप विरोध करने पर उतार दिया मौत के घाट
हरियाणा में कुल कितनी विधानसभा सीटें
बता दें, हरियाणा में राज्य में कालका, पंचकूला, नारायणगढ़, अंबाला कैंट, अंबाला शहर, मुलाना, साढौरा, जगाधारी, यमुनानगर, राडौर, लाडवा, शाहबाद, थानेसर, पेहोवा, गुहला, कलयात, कैथल, पुंडरी, नीलोखेड़ी, इंद्री, करनाल, घरौंडा, असंध, पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहर, इसराना, समालखा, गनौर, राई, खरखौदा, सोनीपत, गोहाना, बड़ौदा, मेहम, गढ़ी सांपला-किलोई, रोहतक, कलानौर, बहादुगढ़, बदली, झज्जर, झज्जर एससी, बेरी, बधरा, दादरी, लोहारू, भिवानी, तोशाम, बवानी खेड़ा, जुलाना, सफीदोन, जींद, उचाना कलां, नरवाना, टोहाना, फतेदाबाद, रतिया, कलावती, डबवाली, रानिया, सिरसा, ऐलनाबाद, आदमपुर, उकलाना, नारनौंद, हांसी, बरवाला, हिसार, नलवा, अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल, नांगल चौधरी, बावल, कोसली, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुडगांव, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुनाहाना, हथीन, होडल, पलवल, पृथला, फरीदाबाद एनआईटी, बड़खल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद और तिगांव विधानसभा सीट आती हैं.
WATCH LIVE TV