विपन कुमार/धर्मशाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला दौरे को लेकर 5-5 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में जिला मुख्यालय के आस-पास लगते 13 पेट्रोल पंप संचालकों को जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में जिला कांगड़ा की ओर से निर्देश दिए गए हैं. यह निर्देश देश के महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धर्मशाला दौरे के मद्देनजर जारी किए गए. महामहिम राष्ट्रपति का धर्मशाला दौरा हो चुका है. अब 16 जून को देश के प्रधानमंत्री धर्मशाला आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- मनाली की ये तस्वीरें देख आपका भी करेगा घूमने का मन, यहां देखें खूबसूरत नजारा


पेट्रोल और डीजल की मांग में हुई बढ़ोतरी
बता दें, जारी निर्देशों में कहा गया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के चलते मंत्रीगण, अति विशिष्ट गणमान्य, उच्च अधिकारी और स्टाफ सदस्य धर्मशाला आएंगे. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की मांग में बढ़ोतरी होने की संभावना है. ऐसे में जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में जिला कांगड़ा द्वारा धर्मशाला के आसपास लगते 13 पेट्रोल पंप संचालकों को 5-5 हजार लीटर पेट्रोल डीजल रिजर्व रखने और जिला प्रशासन की अनुमति के बिना रिजर्व मात्रा को किसी को भी जारी न करने की बात कही गई है.


ये भी पढ़ें- Sidhu MooseWala: 7 दिन की रिमांड पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया मोहाली


गाड़ियों को दिया जा रहा इतना तेल
मान फिलिंग स्टेशन धर्मशाला के मैनेजर देवेंद्र पठानिया ने बताया कि पेट्रोल पंप पर तेल की किल्लत नहीं है. तेल के ट्रांजिट में भी समय लगता है और रिजर्व भी रखना है. टू व्हीलर के लिए 200-300 और चौपहिया वाहनों को 1000-1500 रुपये का तेल दिया जा रहा है. रूटीन की जो बसें और वोल्वो बसों को जरूरत अनुसार तेज किया जा रहा है. देवेंद्र पठानिया ने बताया कि तेल की 2 गाडियां 10-10 हजार लीटर तेल लेकर आ रही हैं. पर्यटन सीजन के चलते भी तेल की सेल में इजाफा हुआ है. सामान्य तौर पर तेल की सेल 15-16 हजार लीटर होती थी, जबकि वर्तमान में 24 से 25 हजार लीटर तक पहुंच गई है.


कम तेल मिलने की बताई यह वजह
मान फिलिंग स्टेशन में तेल भरवाने आए जोगिंद्र सिंह ने बताया कि वह 500 रुपये का तेल डलवाने आए थे, लेकिन उन्हें केवल 300 रुपये का ही मिला. जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया गया कि अभी पेट्रोल कम है तेल भरवाने के लिए दोबारा आना पड़ेगा. रमेश रमोत्रा ने बताया कि उन्हें कार में 1000 रुपये का तेल डलवाना था, लेकिन 500 रुपये का ही तेल डाला गया.


WATCH LIVE TV