Haryana News: हरियाणा में हाल में विधानसभा से इस्तीफा देने वाले जननायक जनता पार्टी (जजपा) के बागी विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जींद पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सुरजाखेड़ा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह एक अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ साजिश का हिस्सा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महिला द्वारा लगाए गए आरोप 2021 की एक घटना से संबंधित हैं. महिला ने विधायक पर सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उसका शोषण करने और बलात्कार करने का आरोप लगाया है. उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर लिया है.


किसान आंदोलन पर टिप्पणी के बाद आज फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलीं कंगना


वहीं, जींद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार ने फोन पर बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सुरजाखेड़ा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि कुछ असामाजिक तत्वों के इशारे पर उनके खिलाफ बलात्कार की झूठी प्राथमिकी दर्ज की गई है.


उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर जायेगा. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले साजिश के तहत मुझे कमजोर करना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं हर अग्निपरीक्षा का सामना करने के लिए तैयार हूं. मेरी अपील है कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैं जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं.' 


बता दें, सुरजाखेड़ा ने 22 अगस्त को नरवाना से जजपा विधायक के रूप में राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने हाल में हुए लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का खुलकर समर्थन किया था. विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद सुरजाखेड़ा ने दावा किया था कि वह और तीन अन्य विधायक अगले कुछ दिनों में भाजपा में शामिल हो जाएंगे.


(भाषा/देवेंद्र शोभना) 


WATCH LIVE TV