नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘कोरोना की तीसरी लहर को रोकना हमारी जिम्मेदारी है और हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर भी नजर बनाई रखनी होगी.’ इस म्यूटेशन के बाद ये कितनी परेशानियों का सामना करना होगा, इसको लेकर एक्सपर्ट्स लगातार जांच कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोकथाम और उपचार जरूरी- PM


पीएम मोदी ने कहा कि ‘ये सही है कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है, लेकिन आज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशंस में, मार्केट्स में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना ठीक नहीं है. केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ अभियान की नॉर्थ ईस्ट में भी उतनी ही अहमियत है. तीसरी लहर से मुकाबले के लिए हमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज करते रहना है.’


ये भी पढ़े: बारिश ने चारों तरफ मचाई तबाही, चंबा जिले में जगह-जगह भूस्खलन की वजह से रास्ते बंद


पूर्वोत्तर में कोरोना की स्थिति पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है. इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हज़ार करोड़ रुपये का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है. नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी.’


कंटेनमेंट क्षेत्र पर पूरा जोर लगाना है- PM


आपको बता दें कि पीएम मोदी ने समीक्षा में कहा कि ‘कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें माइक्रो स्तर पर और सख्त कदम उठाने होंगे. इससे जिम्मेदारी तय हो सकती है. माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र पर पूरा जोर हमें लगाना है. पिछले 1.5 साल में जो अनुभव हमें मिले हैं. हमें उसका भी पूरा इस्तेमाल करना होगा.’


ये भी पढ़े: किसानों को बागवानी के लिए किया जा रहा है प्रेरित, 55 हजार फलों के पौधे तैयार करने का लक्ष्य हुआ तय


उन्होंने आगे कहा कि ‘पूरा देश और विशेष तौर पर हमारे हेल्थ वर्कर्स ने अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए गत डेढ़ वर्ष से लगातार परिश्रम किया है. पूर्वोत्तर की भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से लेकर टीकाकरण का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है.’


पीएम ने कहा कि ‘हमें विशेष रूप से ऑक्सीजन पर, पीडियाट्रिक केयर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए तेजी से काम करना होगा. पीएम केयर्स के माध्यम से देश में सैकड़ों नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.’


WATCH LIVE TV