PM Narendra Modi: नरेंद्र मोदी अपने आंध्र प्रदेश और केरल दौरे को पूरा करने के कुछ दिनों बाद अब कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए आज यानि 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द ही 2024 के लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यह मोदी की दक्षिण भारत की तीसरी यात्रा होगी और इस महीने में महाराष्ट्र की उनकी दूसरी यात्रा है. पीएम मोदी आज सोलापुर में कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए महाराष्ट्र पहुंचे हैं. फिर महाराष्ट्र से वह कर्नाटक के बेंगलुरु जाएंगे. बेंगलुरु की अपनी यात्रा के बाद, प्रधान मंत्री चेन्नई के लिए रवाना होंगे, जहां वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. वहीं बताया जा रहा है कि चेन्नई से, पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले तमिलनाडु के रामायण से जुड़े विभिन्न मंदिरों का दौरा करेगें. 


महाराष्ट्र में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने करीब 2,000 करोड़ रुपये की आठ AMRUT (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की नींव रखी है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी के तहत तैयार किए गए 90,000 से अधिक घरों और सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घरों को भी समर्पित किया है. लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले और बीड़ी श्रमिक शामिल हैं.


कर्नाटक में पीएम मोदी
महाराष्ट्र की अपनी यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) परिसर का उद्घाटन करने के लिए बेंगलुरु पहुंचेंगे.  वह बोइंग सुकन्या कार्यक्रम भी लॉन्च करेंगे, जिसका लक्ष्य देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में पूरे भारत से लड़कियों के प्रवेश का समर्थन करना है. यह कार्यक्रम उन महिलाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा जो पायलट बनने के लिए ट्रेनिंगले रही हैं.


तमिलनाडु में पीएम मोदी
पीएम मोदी छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जो चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.  यह पहली बार है कि यह आयोजन दक्षिण भारत में हो रहा है. खेल 19 जनवरी से 31 जनवरी तक चेन्नई, मदुरै, त्रिची और कोयंबटूर में खेले जाएंगे.