Bigg Boss 16 grand finale and winner name MC Stan: रविवार की शाम हुए बिग बॉस 16 के ग्रेंड फिनाले में MC Stan को विजेता घोषित किया गया लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें लगता है की एमसी स्टेन बिलकुल हक़दार नही था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस साल बिग बॉस के पहले रनर अप शिव ठाकरे (Shiv Thakare) थे और दूसरी रनर अप प्रियका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) रही. हालांकि लोगों का मानना है की इस साल शिव ठाकरे या प्रियका चाहर चौधरी यह शो जीतने की हकदार थी. 


नतीजा आने के बाद कई लोगों ने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की. ऐसे में किसी ने कहा की शिव ठाकरे जीतना चाहिए था तो कई लोगों ने कहा की इस साल प्रियंका हकदार थी. 


ऐसे में कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि जिस MC Stan ने पूरे सीज़न कुछ नहीं किया था उसको जीतना बेवकूफी है. दूसरी तरफ कुछ लोगों ने कहा कि जो एमसी स्टेन खुद जीतना नहीं चाहता था उसे क्यों जीताया. 


हालांकि अब लोगों की प्रतिक्रियाओं से कुछ नहीं होगा क्यूंकि नतीजा आ गया है और MC Stan जीत चुका है लेकिन लोग अपने मन की बात ट्विटर पर बता रहे हैं. फिलहाल मंडली यानी शिव ठाकरे, साजिद खान, निमृत कौर अहलूवालिया, सुम्बुल तौक़ीर खान, अब्दु रोज़िक और एमसी स्टेन बहुत खुश हैं क्यूंकि वह सब चाहते थे की इस साल विजेता कोई एक मंडली से ही हो.