`सिख कौम से माफी मांगें CM भगवंत मान`, CM के दाढ़ी वाले बयान पर भाजपा लीडर बिक्रमजीत सिंह चीमा की प्रतिक्रिया
BJP`s Bikramjit Singh Cheema on Punjab CM Bhagwant Mann`s Beard Remark on Sukhbir Badal news: बिक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि CM भगवंत मान खुद एक सिख परिवार में पैदा हुए हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि सिख धर्म में ककारों का क्या महत्त्व है.
BJP's Bikramjit Singh Cheema on Punjab CM Bhagwant Mann's Beard Remark on Sukhbir Badal news: पंजाब विधान सभा सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की दाढ़ी पर कटाक्ष को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. जहां अन्य विरोधी दलों ने इस कटाक्ष पर सीएम भगवंत मान की निंदा की है वहीं भाजपा भी भगवंत मान को इस मुद्दे पर घेरते हुए दिखाई दी. भाजपा ने मांग की है कि वह सिख कौम से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें.
इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश महासचिव बिक्रमजीत सिंह चीमा ने खन्ना में प्रेस वार्ता की और कहा कि पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुद्ध राम की तरफ से विधान सभा में जिस तरीके से धर्म को लेकर जो टिप्पणियां की गईं वो निंदनीय हैं.
बिक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि CM भगवंत मान खुद एक सिख परिवार में पैदा हुए हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि सिख धर्म में ककारों का क्या महत्त्व है और पांच ककारों में एक केश (बाल) भी हैं इसलिए किसी की भी दाढ़ी पर इस प्रकार कटाक्ष करना धर्म के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भगवंत मान ने कटाक्ष किया उससे साफ जाहिर है कि एक सिख को जलील करने की कोशिश की गई है.
इसके अलावा आप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुद्ध राम ने अपने संबोधन में भक्तों के नाम आम नागरिक की तरह लेते हुए अपमान किया. बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि कम से कम उन्हें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि जिन भक्तों की वाणी श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है, उनके नाम सत्कार से लिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: बठिंडा में रात के अंधेरे में चलते हैं चिट्टा बेचने के अड्डे, पुलिस खामोश! कैमरे में कैद हुई तस्वीरें
चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को सत्ता का नशा है और इस नशे में 'आप' नेता कदर कीमतें और मर्यादा भूल चुके हैं, लेकिन धर्म के मामले में ऐसा कभी भी बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि सीएम भगवंत मान और कार्यकारी अध्यक्ष बुद्ध राम को सिख कौम से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए और अगर माफी नहीं मांगी जाती तो वे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के पास शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें: बड़े बुजुर्ग अक्सर कहते हैं, 'कभी चंडीगढ़ ऐसा होता था!'; आइए देखते हैं कि कैसा होता था
(For more news apart from BJP's Bikramjit Singh Cheema on Punjab CM Bhagwant Mann's Beard Remark on Sukhbir Badal, stay tuned to Zee PHH)