Diljit Dosanjh Upcoming Movies 'Jodi teri Meri' and 'Chamkila' Release News in Hindi: पंजाब की अदालत ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोड़ी तेरी मेरी' की रिलीज पर रोक लगा दी है. पंजाब के लुधियाना की एक अदालत ने पंजाबी फिल्म 'जोड़ी तेरी मेरी', जो कि अमर सिंह चमकीला और उनकी दूसरी पत्नी अमरजोत कौर पर आधारित बायोपिक है, उसकी रिलीज पर रोक लगा दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिविल जज (जूनियर डिवीजन) करणदीप कौर ने दिलजीत दोसांझ, अभिनेत्री निमरत खैरा, चमकीला की पत्नी गुरमेल कौर, रिदम बॉयज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कारज गिल और दलजीत मोशन फिल्म्स के दलजीत थिंड को 8 मई तक समन जारी करने का आदेश दिया है जिस दिन इस मामले में अगली सुनवाई होगी. 


मंगलवार को यह आदेश लुधियाना की एक अन्य अदालत द्वारा चमकीला फिल्म के "प्रसारण, रिलीज और स्ट्रीमिंग" पर रोक लगाने के हफ्तों बाद आया. 


बता दें कि चमकीला और अमरजोत कौर की 8 मार्च 1988 को पंजाब में उग्रवाद के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 


यह भी पढ़ें: KL Rahul Ruled Out of IPL 2023: आईपीएल 2023 से बाहर हुए के एल राहुल!


"दस्तावेजों से, वादी (इशदीप रंधावा) के पक्ष में एक प्रथम दृष्टया मामला बनता है. सुविधा का संतुलन भी उनके पक्ष में है और अगर प्रतिवादियों को फिल्म 'जोड़ी तेरी मेरी' को रिलीज करने से नहीं रोका गया, तो एक अपूरणीय क्षति होगी," आदेश में लिखा. 


आदेश में कहा गया है, "तदनुसार, प्रतिवादियों को सुनवाई की अगली तारीख (8 मई) तक कानूनी प्रक्रिया को छोड़कर 5 मई को फिल्म रिलीज करने से रोका जाता है."


यह भी पढ़ें: PBKS vs MI, IPL 2023: मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आज आखरी मैच रहेगा यादगार या बारिश की होगी बौछार?


(For more Hindi news apart from Diljit Dosanjh Upcoming Movies 'Jodi' and 'Chamkila' Release News, stay tuned to Zee PHH)