Jalandhar Lok Sabha bypoll election 2023 news in Hindi today: जालंधर लोकसभा उपचुनाव 2023 के मतदान जारी हैं और ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann on Jalandhar Bypoll 2023) से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक, बड़े दिग्गजों ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann on Jalandhar Bypoll 2023) जालंधर लोकसभा उपचुनाव 2023 पर लगातार अपनी नज़रें बनाए हुए हैं. सुबह से ही वह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लोगों से जुड़े हुए हैं. 


सुबह सबसे पहले CM भगवंत मान ने ट्वीट किया, "जालंधर के सम्मानित मतदाता, आज शहीदों के अतुलनीय बलिदानों द्वारा प्राप्त वोटर कार्ड का उपयोग अपनी इच्छा से करें... उन लोगों को आगे लाएं जो ईमानदार हैं और लोगों के दर्द और पीड़ा को समझते हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और शिक्षा के मुद्दों की बात करते हैं."


इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा एक और ट्वीट किया कि "जालंधर लोकसभा से सुबह 11:30 बजे तक उत्साहवर्धक वोटिंग की खबरें आ रही हैं...अधिक वोट डालकर नई कहानी का हिस्सा बनें... वोटिंग सबका लोकतांत्रिक अधिकार है..."


इसके बाद जो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट आया उसने सबको आकर्षित किया. ट्वीट में लिखा था, "हम जीतेंगे जरूर... हौसला बुलंद रखें.. लोकसभा में पंजाब की आवाज बनकर गूंजे जालंधर की आवाज... ज्यादा से ज्यादा इस आवाज का हिस्सा बनकर एक जिम्मेदार नागरिक साबित हों... इन्कलाब जिंदाबाद..."


Click here to follow Live Updates for Jalandhar Lok Sabha bypoll election 2023 news in Hindi today