पंजाब में बीयर बार, क्लबों द्वारा बेची जाने वाली शराब पर वैट का सरचार्ज हुआ कम
पंजाब सरकार द्वारा विधान सभा में बजट पेश करने के बाद शुक्रवार कैबिनेट की बैठक की गई.
Punjab Excise Policy 2023-2024 news: पंजाब सरकार द्वारा शुक्रवार को की गई कैबिनेट मीटिंग दौरान साल 2023-24 के लिए आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है जिसके तहत इस साल 1004 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 9754 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान पंजाब में बीयर बार, हार्ड बार, क्लबों द्वारा बेची जाने वाली शराब पर जो वैट के साथ सरचार्ज (VAT surcharge on liquor in Punjab) लगता था उसे 3 प्रतिशत कम कर दिया गया है.
जी हां, पंजाब की नई आबकारी नीति 2023-24 (Punjab Excise Policy 2023-2024 news) में बीयर बार, हार्ड बार, क्लबों द्वारा बेची जाने वाली शराब पर वैट का सरचार्ज (VAT surcharge on liquor in Punjab) 3 प्रतिशत कम कर दिया गया है जबकि यह पहले 13 प्रतिशत था.
बता दें की नई आबकारी नीति के तहत बीयर बार, हार्ड बार आदि द्वारा बेची जाने वाली शराब पर वैट का सरचार्ज 13 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कम कर दिया गया है. सिर्फ यही नहीं, पंजाब सरकार द्वारा मंजूर की गई इस आबकारी नीति में एक आबकारी साल में ग्रुप का बदलाव 10 लाख रुपए और शर्तें पूरी करने पर बस एक बार करने की इजाजत ही होगी.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! खरीदे गए सामान का बिल आपको बना सकता है मालामाल, पंजाब सरकार की नई पहल
फिलहाल मौजूदा रिटेल लाइसेंसों के नवीनीकरण हेतु परचून बिक्री लाइसेंस L-2/L-A का निवेदन किया जा रहा है.
इस दौरान L50 परमिट का सालाना शुल्क 2500 से घटाकर 2000 रुपए और लाइफटाइम के लिए L50 परमिट का शुल्क 20 हजार से घटाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है. इतना ही नहीं बल्कि जीवन भर के लिए L50 परमिट जारी करने के लिए जो शर्त थी की तीन सालों तक सालाना L50 लाइसेंस जारी होना चाहिए, उसको भी खत्म कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Urfi Javed news: उर्फी जावेद ने रोहित शेट्टी के शो 'Khatron Ke Khiladi 13' से किया इनकार