Punjab News: शौचालय बंद कर पार्क निर्माण की उठ रही मांग, दलित समुदाय के लोगों ने प्रशासन से की अपील
Punjab News: विधानसभा हलका सुनाम के पास एक गांव में `स्वच्छ भारत अभियान` के तहत कुछ शौचालय बंद कर दिए गए, जहां अब दलित समुदाय के लोग प्रशासन से पार्क बनाने की अपील कर रहे हैं.
राम नरैन कंसल/सुनाम: विधानसभा हलका सुनाम के नजदीक गांव नमोल में विवादों में चल रही पार्क की जमीन को लेकर अब दलित समुदाय सामने आया है. शुक्रवार को पार्क बनने जा रही जगह पर बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द यहां पार्क बनाया जाए.
शौचालय बंद कर पार्क निर्माण की उठ रही मांग
दलित समुदाय के लोगों का कहना है कि मोहल्ले के सामने इस जगह खुले शौचालय हुआ करते थे, जिसे मोदी सरकार के 'स्वच्छ भारत अभियान' के तहत बंद कर दिया गया, लेकिन यहां सफाई होने के बजाय लगातार गंदगी फैलने लगी, जिसकी वजह से लोगों के लिए यह जगह बीमारियों का घर बनने लगी.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh news: हिमाचल प्रदेश में बरसात से अब तक 319 करोड़ रुपए की संपत्ति तबाह, फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला
प्रशासन से की अपील
इन लोगों ने बताया कि कुछ लोग यहां पार्क नहीं बनने देना चाहते हैं. उन्होंने प्रशासन से विनती करते हुए कहा कि इन लोगों पर कार्रवाई की जाए और पार्क का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए. दलित समुदाय के लोगों का यह भी कहना है कि पंचायत द्वारा पार्क बनाने को लेकर मत डाला गया था, जिसमें साफ लिखा गया था कि पार्क का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर होगा. पार्क की कमेटी दलित भाईचारे की होगी और कोई भी शरारती तत्व अगर पार्क में कोई गलती करता है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी. समुदाय के लोगों ने कहा कि यहां जल्द से जल्द पार्क का काम शुरू किया जाए, जिसके लिए हम प्रशासन से विनती करते हैं.
WATCH LIVE TV