Punjab's Sangrur Retired LIC officer fraud news in Hindi: पंजाब के संगरूर जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां एक ठग गैंग द्वारा रिटायर्ड एलआईसी अफसर की न्यूड वीडियो बनाई और बाद में उसे ब्लैकमेल कर 65 लाख रुपए ठगे गए. इस खबर ने सबको हैरान करके रख दिया है. आज कल ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं और कई तरीकों से ठगी की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें की ठग गैंग ने रिटायर्ड एलआईसी अफसर की फोटो एडिटिंग कर न्यूड वीडियो बनाई और ब्लैकमेल करते हुए 65 लाख ठग लिए. जी हां, 3 हजार रुपये से शुरु हुआ खेल 65 लाख तक पहुंचा. इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट के मौजूदा जज का नाम इस्तेमाल करके भी लोगों को ठगा जा रहा था. 


रिटायर्ड होने के बाद भी पीड़ित को ठगा जा रहा था और 22 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. इसके बाद साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया गया. 


एक ठग गैंग के कुछ लोगों ने एलआईसी ऑफिस में बतौर डेवलपमेंट आफिसर के पद तैनात एक व्यक्ति की फोटो एडिटिंग करके उसकी न्यूड वीडियो बनाकर, उसे ब्लैकमेल कर 65 लाख रुपये ठग लिए. हालांकि सितंबर 2022 में पीड़ित एलआईसी डिपार्टमेंट से रिटायर्ड हो गया था, लेकिन ठगी द्वारा उसे लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था. 


यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: क्यों आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हुआ मोहाली स्टेडियम, BCCI उपाध्यक्ष ने दी सफाई!


उसके जीवन भर की पूंजी हड़पने के बाद भी आरोपी रिटायर्ड डेवलपमेंट आफिसर्स से 22 लाख रुपये की मांग कर रहे थे और उसे ठगने के लिए आरोपियों ने हाईकोर्ट के एक मौजूदा जज तक का नाम भी इस्तेमाल किया था. 


उसे डराने के लिए उस पर अलग-अलग तरह के झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां भी दे रहे थे. अब इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस मोहाली द्वारा दो नामजद लोगों के खिलाफ व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 170, 420, 506, 120बी व आईटी एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 


यह भी पढ़ें:  'मैगी' के अलावा 2 मिनट में तैयार हो जाती हैं यह 7 चीज़ें 


(For more Hindi news apart from Punjab Sangrur Retired LIC officer fraud news, stay tuned to Zee PHH)