चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हत्या में शामिल संतोष जाधव को पुणे, पंजाब और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने गुजरात से गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जाधव को उसके एक साथी नवनाथ सूर्यवंशी के साथ गिरफ्तार किया गया है. माना जा रहा है कि हत्या में संतोष जाधव भी शामिल था. पुलिस ने संतोष जाधव को रविवार देर रात ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया.


20 जून तक पुलिस रिमांड पर भेजा


अदालत ने उसे 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक आठ आरोपियों की पहचान हो चुकी है. मामले में सौरभ महाकाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 


मामले में आरोपियों  की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग राज्यों की पुलिस काम कर रही है. वहीं, संबंधित राज्यों की पुलिस भी पंजाब पुलिस के लगातार संपर्क में है. पुलिस का मानना ​​है कि संतोष जाधव से पूछताछ के बाद हत्या से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं.