Tejasvi Surya News: तेजस्वी सूर्या का बड़ा दावा- `AAP` के सत्ता में आने के बाद पंजाब में 80% निवेश खत्म हो गया
Tejasvi Surya News: तेजस्वी सूर्या का बड़ा दावा-``AAP` के सत्ता में आने के बाद पंजाब में युवाओं के लिए रोजगार खत्म` हो गया है और नौकरी नहीं है.
Tejasvi Surya News: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर हर बड़ा नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहा है, वहीं दूसरी ओर हर पार्टी के बड़े नेता अमृतसर पहुंचकर दरबार साहिब में माथा टेक रहे हैं और इस दौरान वह अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. इस बीच आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए सचखंड पहुंचे.
तेजस्वी सूर्या ने बीते दिन अमृतसर पहुंचकर दरबार साहिब में माथा टेका और उन्होंने इस दौरान दरबार साहिब के अंदर गुरबानी कीर्तन भी किया। सूर्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेकने आए थे और दरबार साहिब में माथा टेकने से उनका मन बहुत शांत हुआ. वे दरबार साहिब में माथा टेकने आए हैं और आज जब वे दरबार साहिब में माथा टेकने आए हैं.मन को बहुत शांति मिली है.
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह पंजाब जाना चाहते थे तो उन्होंने देखा कि पंजाब में कई इमीग्रेशन पोस्टर लगे हुए थे. जब से आम आदमी पार्टी पंजाब में सत्ता में आई है, पंजाब में 80% निवेश खत्म हो गया है और पंजाब में गैंगस्टरवाद बढ़ गया है.
उन्होंने कहा कि 10 साल में मोदी सरकार ने पंजाब, सिखों और किसानों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में भी मोदी सरकार ने गुरु ग्रंथ साहिब की छवि को भारत लाया है और कई योजनाएं मोदी ने लागू की हैं. सरकार ने दिया है और बीजेपी उन्हीं मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है और उन्हें उम्मीद है कि वे जरूर जीतेंगे. तेजस्वी सूर्या का बड़ा दावा किया है कि 'AAP' के सत्ता में आने के बाद पंजाब में युवाओं के लिए रोजगार खत्म' हो गया है.