जानिए कौन है लुधियाना में करोड़ों की लूट की मास्टरमाइंड `डाकू हसीना`
Ludhiana Loot Case news in Hindi: गिरफ्तार आरोपियों में मनजिंदर सिंह, जो कि वाहन चालक है, उसके अलावा मनदीप सिंह, गांव कोठेहरी जगराओं, हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह शामिल थे.
Who is Ludhiana Loot Case Mastermind 'Dacoit Hasina' aka Mandeep Kaur? हाल ही में लुधियाना में हुई करोड़ों की लूट ने सबको हैरान करके रख दिया पर उससे भी ज्यादा हैरान लोगों को इस मामले में हुए खुलासे ने किया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस लूट को मनदीप कौर उर्फ़ 'डाकू हसीना' द्वारा अंजाम दिया गया था. (Punjab latest news in Hindi)
पुलिस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जानकारी देते हुए कहा गया कि डाकू हसीना मनदीप कौर ने बताया कि कुल 8.49 करोड़ रुपये लूटे गए थे और 9 आरोपियों में मनजिंदर भी शामिल है, जो सीएमएस कंपनी में कैश वैन चलाता था. मनदीप कौर ने उसे लूटने के लिए कहा था. मनजिंदर कंपनी में 4 साल से काम कर रहा था और घटना को अंजाम देने के लिए 2 टीमें बनाई गई थीं. मनदीप कौर को पुलिस कमिश्नर द्वारा डाकू हसीना बताया गया. कंपनी में सिर्फ 5 लोग थे, 2 सुरक्षाकर्मी और बाकी कैश गिन रहे थे.
मनदीप कौर ने सीढ़ी की व्यवस्था की थी और फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. कंपनी में 50 कैमरे लगे थे, पर सामने घर में लगे कैमरे से लीड मिली थी. मिली जानकारी के मुताबिक डकैती की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ 'डाकू हसीना' के भाई ने इंस्टाग्राम पर 500 रुपये के नोट की रील पोस्ट की, जिसमें कार के डैशबोर्ड पर 500-500 रुपये के नोट रखे हुए थे, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ.
गिरफ्तार आरोपियों में मनजिंदर सिंह, जो कि वाहन चालक है, उसके अलावा मनदीप सिंह, गांव कोठेहरी जगराओं, हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह शामिल थे. हालांकि जिन लोगों की गिरफ्तारी होनी बाकी है, उनमें इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड मनदीप कौर, नरिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, गुलशन और नन्नी की गिरफ्तारी अभी बाकी है.
मास्टरमाइंड 'डाकू हसीना' की प्रेम कहानी
मास्टरमाइंड मंदीप कौर और जसविंदर सिंह जस्सा इंस्टाग्राम पर मिले थे और एक दूसरे की फोटो व वीडियो लाइक करते थे. बाद में दोनों ने चैटिंग करना शुरू कर दिया और करीब अढ़ाई महीने के अफेयर के बाद मनदीप कौर ने जसविंदर से 16 फरवरी 2023 को शादी की.
यह भी पढ़ें: बड़ी राहत! केंद्र ने सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर सीमा शुल्क को घटाया
जल्दी बनना चाहते थे अमीर!
मनदीप ने मनजिंदर को भारत के बजाय विदेश भेजने और जल्द अमीर बनने के सपने दिखाए और इसके लिए उसने अपने साथियों समेत लूट को अंजाम . अभी तक पुलिस द्वारा इस मामले में मनजिंदर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकियों की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें: लंदन में तिरंगे का अपमान करने वाले खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के सहयोगी की हुई मौत
(For more news apart from Who is Ludhiana Loot Case Mastermind 'Dacoit Hasina' aka Mandeep Kaur, and Punjab Latest News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)