Panchang 7 November: जानें कब मनाई जाएगी देव दीपावली, क्या है सोमवार का पंचांग?
Dev Deepawali Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. एक माह में तीस तिथियां होती हैं. हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ये दो पक्षों में विभाजित होती हैं. ऐसे में जानें क्या है 7 नंवबर सोमवार का पंचांग.
Panchang: 7 नवंबर 2022 को कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दर्शी तिथि और दिन सोमवार है. चतुर्दर्शी तिथि सोमवार शाम 4 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. इसके बाद पूर्णिमा लग जाएगी. चतुर्दर्शी तिथि को रात 10 बजकर 37 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा जबकि रात 12 बजकर 37 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा. आज 7 नवंबर 2022 को देव दीपावली भी है. जानें क्या रहने वाला है आज का पंचांग?
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: 6 बजकर 36 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: 5 बजकर 32 मिनट तक होगा.
ये भी पढ़ें- Rashifal: इन राशि वाले जातकों के घर आएंगी आज खुशियां, भाग्य देगा साथ, हर काम में मिलेगी सफलता
आज की तिथि: चतुर्दर्शी तिथि
आज का वार: सोमवार
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का नक्षत्र: अश्विनी
आज का करण: वणिज
दुष्ट मुहूर्त: 12:26 से 1:10 तक रहेगा.
कुलिक: 2:37 से 3:21 तक रहेगा.
कंटक: 8:48 से 9:31 तक रहेगा.
राहु काल: 7:58 से 9:20 तक रहेगा.
यमघण्ट: 11:42 से 12:26 तक रहेगा.
यमगंड: 10:42 से 12:04 तक रहेगा.
गुलिक काल: 13:26 से 14:48 तक रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
WATCH LIVE TV