horoscope 28: मकर (Capricorn) : आज मकर राशि वाले जातक मानसिक तनाव में घिरे रह सकते हैं. व्यापारियों के लिए भी आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आपके काम धीमा रह सकता है यानी आपका कारोबार में रुकावट आज सकती है. आपका काम में भी मन नहीं लगेगा. कोशिश करें शाम के वक्त किसी धार्मिक स्थल पर जाकर थोड़ा समय व्यतीत करें और किसी की मदद करें. जो लोग जॉब करते हैं उन पर भी वर्क लोड रह सकता है. अगर पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो आज पति पत्नी में नोकझोक हो सकती है. आज आपकी हेल्थ भी थोड़ा गड़बड़ हो सकती है. आज दिनभर भागदौड़ बनी रह सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- horoscope: इस सप्ताह 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें क्या होगा खास


सिंह (LEO) : सिंह राशि वालों को आज सावधान रहने की जरूरत है. आज आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. आज किसी के साथ बेकार के वाद-विवाद में न पड़ें. आज कोई नया काम शुरू करने से पहले किसी बड़े से सलाह ले लें. लव मेट्स के बीच आज थोड़ी कहा सुनी हो सकती है. स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई पर फोकस करने की जरूरत है. अगर आप डिजाइनिंग क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आपको कुछ क्रिएटिव करने की जरूरत है. 


Disclaimer: zee पंजाब हिमाचल यहां दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता. यह जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. 


WATCH LIVE TV